जीवन वैभव पत्रिका में विविध विषय जो कि परिवार एवं समाज के लिए उपयोगी है , इन् विषयों पर सामग्री प्रकाशित की जाती है वास्तव में वही शिक्षा है जो उत्कृष्ट जीवन का निर्माण कर सके ऐसा उत्तम ज्ञान ही मानव जीवन की श्रेष्ठता शारीरिक सौष्ठव , आर्थिक वैभव तथा मन से संतुष्ट होकर जीवन जीना ही जीवन वैभव है
इस साहित्य से वास्तव में जीवन में व्याप्त विषमताओ , को दूर करते हुए सम्पूर्ण परिवार के लिए पठनीय सामग्री प्रदान की जा रही है , जो सम्पूर्ण परिवार के लिए हितकर है